
पंकज आडवाणी ने कराची में स्नूकर चैंपियनशिप ख़िताब जीता |
0000-00-00 : भारत के स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 11 अगस्त 2015 को कराची में विश्व-6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में जीत दर्ज की | और यह उनके करियर का 13वां विश्व खिताब है | मौजूदा चैंपियन आडवाणी ने फाइनल में चीन के यान बिंगाताओ को 6-2 से हराया | खेल के दौरान उन्होंने दो फ्रेम में अपने प्रतिद्वंदी को एक भी अंक नहीं बनाने दिया, इसके बाद सातवें फ्रेम में उन्होंने 71 का ब्रेक बनाकर पिछले वर्ष मिस्र में जीते गये अपने ख़िताब को बरकरार रखा | आपको बता दे की यह उनके करियर का 13वां ख़िताब है |
पंकज अडवाणी के जीते हुए ख़िताब इस प्रकार है :-
# पंकज ने पहला पेशेवर बिलियर्ड्स विश्व खिताब 2008 मे जीता |
# वह एमेच्योर विश्व बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप जीत चुके हैं |
# पंकज ने वर्ष 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता |
# वे स्नूकर और बिलियर्ड्स के विश्व विजेता हैं |
# नौ बार के चैंपियन मार्क रसेल को हराकर उन्होंने विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप की प्रतियोगिता जीती |