
Kaushik Khona बने गोएयर के नए CEO
2020-08-17 : हाल ही में, कौशिक खोना (Kaushik Khona) विमान सेवा कंपनी गोएयर (GoAir) के नए सीईओ बने है। पाठकों को बता दें की वह विनय दूबे का स्थान लेंगे। गत वर्ष दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज के सीईओ रहे विनय दूबे को इस साल फरवरी में गोएयर ने अपना सीईओ बनाया था।
कौशिक खोना (Kaushik Khona) के बारें में :-
# खोना वर्ष 2008 से 2011 तक वाडिया समूह से भी जुड़े रहे थे।
# इस दौरान अप्रैल 2009 से जून 2011 तक वह गोएयर के सीईओ रहे थे।
# उनके पास कॉर्पोरेट जगत का 32 साल का अनुभव है।
# वह पेशे से सीए और सीएस हैं और हमेशा उच्च प्रबंधन टीम का हिस्सा रहे हैं।
# इसके साथ ही वह रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल हैं।