
लुईस हैमिल्टन ने जीता फॉर्मूला वन Spanish Grand Prix 2020 का ख़िताब
2020-08-17 : हाल ही में, 16 अगस्त 2020 को लुईस हैमिल्टन ने स्पेनिश ग्रां प्री 2020 (Spanish grand prix 2020) का ख़िताब अपने नाम किया। पाठकों को बता दें की यह उनके फार्मूला वन करियर की 88वीं जीत है। हैमिल्टन अब माइकल शुमाकर के फार्मूला वन में सर्वाधिक जीत के रिकॉर्ड से सिर्फ तीन जीत पीछे हैं।
इस जीत के साथ हैमिल्टन ने ड्राइवरों की अंक तालिका में 37 अंक की बढ़त बना ली है। मर्सीडीज के हैमिल्टन ने दूसरे स्थान पर रहे मैक्स वेरस्टापेन को 24 सेकंड के बड़े अंतर से पछाड़ा। वेरस्टापेन पिछली नौ रेस में आठ बार पोडियम पर जगह बनाने में सफल रहे हैं। वालटेरी बोटास ने तीसरा स्थान हासिल किया।