
‘अवीक सरकार’ बने PTI के नए चेयरमैन
2020-09-02 : हाल ही में, ‘अवीक सरकार’ को भारत की प्रमुख समाचार एजेंसी, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की वह पंजाब केसरी समाचार-पत्र समूह के प्रधान संपादक, विजय कुमार चोपड़ा की जगह लेंगे।
अवीक सरकार (Aveek Sarkar) के बारें में :-
# सरकार ने बतौर पत्रकार अपना प्रशिक्षण विद्यार्थी रहने के दौरान ही शुरू कर दिया था।
# कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद वह ब्रिटेन गए जहां उन्होंने ‘द संडे टाइम्स’ के दिग्गज संपादक, सर हैरोल्ड ईवान्स के मातहत काम किया।
# उन्हें पत्रकारिता का प्रशिक्षण डिजाइन में एडविन टेलर से और उप-संपादन में इयान जैक जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों से मिला।
# वह 10 साल तक रोयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) के कैप्टन रहे हैं।
# वह पेंगुइन इंडिया के संस्थापक प्रबंध निदेशक, बिजनेस स्टैंडर्ड के संस्थापक संपादक रहे हैं और 2003 में एबीपी समूह द्वारा स्टार न्यूज (PTI Bhasha) की खरीदारी में उनकी अहम भूमिका रही है।