Forgot password?    Sign UP
भारत की प्रथम महिला कार्डियोलॉजिस्ट ‘डॉ. एस. पद्मावती’ का निधन

भारत की प्रथम महिला कार्डियोलॉजिस्ट ‘डॉ. एस. पद्मावती’ का निधन


Advertisement :

2020-09-02 : हाल ही में, भारत की प्रथम महिला कार्डियोलॉजिस्ट (India’s First Female Cardiologist) ‘डॉ। एस। पद्मावती’ का 103 साल की उम्र में निधन हुआ है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनका उसी नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट (National Heart Institute) में निधन हो गया, जिसकी वो फाउंडिंग डायरेक्टर थीं। उनका पूरा नाम पद्मावती शिवरामकृष्ण अय्यर था।

डॉ. एस. पद्मावती (S. I. Padmavati) के बारें में :-



# वर्ष 1917 में बर्मा (म्यांमार) में पैदा होने वाली पद्मावति रंगून मेडिकल कॉलेज से स्नात्क हुईं।

# 1967 में वो मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर बनीं, जहां उन्होंने कॉर्डियोलॉजी का विभाग बनाया।

# dr padmavati ही लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में उत्तर भारत की पहली कार्डिएक कैथीटेराइजेशन लैब स्थापित की थी।

# dr padmavati को साल 1992 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था

# पद्म भूषण से उन्हें साल 1967 में ही सम्मानित किया गया था।

Provide Comments :


Advertisement :