
हेमंत खत्री बने हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) के नए अध्यक्ष & प्रबंध निदेशक
2020-09-02 : हाल ही में, हेमंत खत्री (Hemant Khatri) को हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की वह रियर एडमिरल एल वी शरत बाबू (सेवानिवृत्त) का स्थान लेंगे। इससे पहले, हेमंत खत्री हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में रणनीतिक परियोजनाओं के निदेशक के रूप में सेवा दे रहे थे।
हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) के बारें में :-
# भारत के विशाखापत्तनम में स्थित एक पोत प्रांगण (शिपयार्ड) है।
# यह “सिधिया शिपयार्ड” नाम से सिंधिया स्टीम नेविगेशन कम्पनी द्वारा स्थापित किया गया था।
# इसका निर्माण वालचन्द हीराचन्द ने किया था।
# इसकी नींव डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने 21 जून, 1941 को रखी थी।
# वर्ष 1952 में सरकार ने इसका अधिग्रहण कर लिया।