
विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day) मनाया गया
2020-09-02 : हाल ही में, 02 सितम्बर 2020 को दुनियाभर में विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को हर वर्ष 02 सितम्बर को ही मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नारियल की कृषि और उत्पादकता को बढ़ावा देना है।
नारियल दिवस (Coconut Day) के बारें में :-
# विश्व नारियल दिवस का पहला उत्सव वर्ष 2009 में हुआ था।
# एपीसीसी या एशियाई और प्रशांत नारियल समुदाय द्वारा बड़े उत्साह के साथ इस दिन को मनाने की एक वार्षिक घटना है।
# एशियाई और प्रशांत नारियल समुदाय का सेवारत मुख्यालय अब इंडोनेशिया के जकार्ता में है।
# नारियल एक बहुमुखी फूड्स है। इसको हम दैनिक जीवन में कई तरीकों से इस्तेमाल करते हैं।