
‘उषा पाढे’ बनी नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की पहली महिला महानिदेशक
2020-09-03 : हाल ही में, ओडिशा कैडर की आईएएस अधिकारी ‘उषा पाढे’ (Usha Padhee) को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की इस पद पर नियुक्ति पाने वाली वह पहली महिला और तीसरी आईएएस अधिकारी हैं। 1996 बैच की आईएएस अधिकारी पाढे जुलाई 2015 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रही हैं। अभी तक वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के तौर पर सेवा दे रही थीं।
उषा का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल 16 जुलाई 2022 को समाप्त होगा। पाठक यह भी ध्यान दे की उनकी नियुक्ति राकेश अस्थाना (IPS) के स्थान पर की गई है, जिन्हें 17 अगस्त 2020 को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।