
PM मोदी ने जयपुर में ‘पत्रिका गेट’ का उद्घाटन किया
2020-09-09 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में ‘पत्रिका गेट’ का उद्घाटन किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राजस्थान प्रत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी के रचित ग्रंथ संवाद उपनिषद् और अक्षर यात्रा का विमोचन भी किया।
PM मोदी ने कहा कि हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की उपस्थिति मजबूत हुई है, ऐसे में भारतीय मीडिया को भी ‘ग्लोबल’ होने की जरूरत है। जयपुर में जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर समाचारपत्र समूह ‘पत्रिका’ की ओर से निर्मित ‘पत्रिका गेट’ का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया द्वारा सरकार की आलोचना स्वाभाविक है और इससे लोकतंत्र मजबूत हुआ है।