
क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने 100 इंटरनेशनल गोल करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर
2020-09-09 : हाल ही में, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ‘यूएफा नेशंस लीग प्रतियोगिता’ में स्वीडन के खिलाफ पुर्तगाल के लिए दो गोल दागते हुए इंटरनेशनल फुटबॉल में 100 गोल दागने वाले दुनिया के केवल दूसरे पुरुष फुटबॉलर बन गए। पाठकों को बता दे की ईरान के ‘अली डेआई’ के नाम अब भी सर्वाधिक 109 इंटरनेशनल गोल का रिकॉर्ड दर्ज है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करियर के बारें में :-
# रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए अपना डेब्यू 2003 में 18 साल की उम्र में किया था।
# अपना पहला गोल 2004 में ग्रीस के खिलाफ यूरो चैंपियनशिप में दागा था।
# 35 वर्षीय (Ronaldo Birthday) फुटबॉलर ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 9 हैट-ट्रिक बनाई हैं.
# रोनाल्डो की मौजूदगी में पुर्तगाल ने 2019 का पहला नेशंस लीग खिताब भी जीता।
# अपने शानदार करियर में रोनाल्डो ढेरों ट्रॉफियां जीतने वाली कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिनमें स्पोर्टिंग सीपी, मैनेचेस्टर यूनाइटेड, रियाल मैड्रिड और जुवेंतस शामिल हैं।
# वह सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का प्रतिष्ठित बैलन डि ओर खिताब भी पांच बार जीत चुके हैं।