Forgot password?    Sign UP
डॉमिनिक थीम ने जीता US Open 2020 में मेन्स सिंगल्स का खिताब

डॉमिनिक थीम ने जीता US Open 2020 में मेन्स सिंगल्स का खिताब


Advertisement :

2020-09-14 : हाल ही में, US Open 2020 में पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में डॉमिनिक थीम ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 (6) से हराकर मेन्स सिंगल्स का खिताब पहली बार जीता। पाठकों को बता दें की इसी के साथ यूएस ओपन को छह साल बाद उसका नया चैंपियन मिल गया। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम दोनों ही पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। 23 साल के ज्वेरेव करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेल रहे थे तो 27 साल के थीम यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी थे।

इसी के साथ ही जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने US Open 2020 टेनिस टूर्नामेंट में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराकर वीमेन सिंगल का खिताब जीत लिया है। ध्यान दें की विश्व की चार नंबर की ओसाका का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। ओसाका ने इससे पहले 2018 यूएस ओपन और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताब जीता था। वह अब तीन ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी बन गई हैं।

Provide Comments :


Advertisement :