
सुभाष कामथ बने ASCI के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के नए चेयरमैन
2020-09-14 : हाल ही में, सुभाष कामथ को भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (Advertising Standards Council of India) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का चेयरमैन चुना गया है। पाठकों को बता दे की ASCI के उपाध्यक्ष के पद पर काम कर रहे कामथ, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के अध्यक्ष रोहित गुप्ता का स्थान लेंगे। कामथ इंडस्ट्री के दिग्गज माने जाते हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के ब्रैंड्स के निर्माण में अपना 32 साल से भी अधिक योगदान दिया है।
इसके साथ ही केचम सम्पर्क प्राइवेट लिमिटेड (Ketchum Sampark P. Ltd) के मैनेजिंग डायरेक्टर एनएस राजन को वाइस चेयरमैन चुना गया, जबकि मीडियाबर्ड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Mediabrands India P. Ltd) के सीईओ शशिधर सिन्हा को दोबारा मानद कोषाध्यक्ष के तौर नियुक्त किया गया है।