Forgot password?    Sign UP
World Ozone Day 2020 : 16 सितम्बर

World Ozone Day 2020 : 16 सितम्बर


Advertisement :

2020-09-16 : हाल ही में, 16 सितम्बर 2020 को दुनियाभर में ‘विश्व ओजोन दिवस’ (World Ozone Day 2020) मनाया गया है। यह दिवस हर वर्ष 16 सितंबर को ही मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्वभर के लोगों के बीच पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक अल्ट्रा वाइलट किरणों से बचाने तथा हमारे जीवन को संरक्षित रखने वाली ओजोन परत के विषय में जागरूक करना है। पाठकों को बता दे की पहली बार विश्व ओजोन दिवस साल 1995 में मनाया गया था। World Ozone Day 2020 Theme – “जीवन के लिए ओजोनः ओजोन परत संरक्षण के 35 साल” है।

ओजोन परत (Ozone Layer In Hindi) के बारें में :-



# ओजोन परत (Importance Of Ozone Layer) की खोज साल 1913 में फ्रांस के भौतिकविदों ‘फैबरी चार्ल्स’ और ‘हेनरी बुसोन’ ने की थी।

# ओजोन परत गैस की एक परत है जो पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है।

# यह गैस की परत सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों के लिए एक अच्छे फिल्टर (छानकर शुद्ध करना) का काम करती है।

# इसके अलावा यह परत (Ozone Layer Depletion PPT) इस ग्रह के जीवों के जीवन की रक्षा करने में सहायता करती है।

# और यह पृथ्वी पर हानिकारक पराबैंगनी किरणों को पहुंचने से रोक कर मनुष्यों के स्वास्थ्य तथा पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करता है।

# ओजोन परत में वायुमंडल के अन्य हिस्सों के मुकाबले ओजोन (O3) की उच्च सांद्रता होती है।

# यह परत मुख्य रूप से समताप मंडल के निचले हिस्से में पृथ्वी से 20 से 30 किलोमीटर की उंचाई पर पाई जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :