Forgot password?    Sign UP
‘आदित्य पुरी’ को यूरोमनी द्वारा 2020 का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया

‘आदित्य पुरी’ को यूरोमनी द्वारा 2020 का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया


Advertisement :

2020-09-16 : हाल ही में, HDFC बैंक के प्रबंध निदेशक ‘आदित्य पुरी’ (Aditya Puri) को यूरोमनी द्वारा 2020 का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है। पाठकों को बता दे की यह पुरस्कार पाने वाले वह पहले भारतीय कॉर्पोरेट लीडर हैं। बैंकिंग के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय करियर के लिए ग्लोबल फाइनेंशल मैग्जीन द्वारा पुरी को यह सम्मान दिया गया।

यूरोमोनी अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस पुरस्कार (Euromoney Awards for Excellence) के बारें में :-



# यूरोमोनी अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस पुरस्कार, सर्वश्रेष्ट बैंकों और बैंकरों को प्रदान किया जाता हैं।

# इसकी शुरुआत वर्ष 1992 में की गई थी।

# और जो वैश्विक बैंकिंग उद्योग में शुरू किया गया अपनी तरह का पहला पुरस्कार था।

आदित्य पुरी (Aditya Puri) के बारें में :-



# अक्तूबर 2020 में आदित्य पुरी अपने जीवन के 70 साल पूरे कर लेंगे।

# और बैंक के पद से रिटायर हो जाएंगे।

# पुरी (Aditya Puri Net Worth) एचडीएफसी बैंक की स्थापना के समय से इससे जुड़े हुए हैं।

# और 25 सालों में इसे निजी क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक बनाने में उनका अहम योगदान है।

Provide Comments :


Advertisement :