
डेनमार्क में खुला दुनिया का पहला Happiness Museum
2020-09-19 : हाल ही में, कोरोना काल के दौरान डेनमार्क में दुनिया का पहला खुशियों का म्यूजियम (Happiness Museum) खोला गया है। पाठकों को बता दे की इस म्यूजियम को कोपेनहेगन में बनाया गया है, जो दुनिया के सबसे खुशहाल जगहों में गिना जाता है। हैप्पीनेस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने इस म्यूजियम को बनाया है और इसे बनाने का विचार देने वाले माइक वाइकिंग हैप्पीनेस रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीईओ भी हैं।
इस म्यूजियम (Museum Of Happiness) में खुशियों का इतिहास दिखाया जाता है, जहां खुशियां पाने का नुस्खा सिखाया जाता है और जहां खुश रहने का राज बताया जाता है। माइक ने खुशियों पर तीन किताब लिखी हैं। इनके नाम हैं दि लिटिल बुक ऑफ लेगे (The Little Book of Lykke), दि लिटिल बुक ऑफ ह्यूगे (The Little Book of Hygge) और दि आर्ट ऑफ मेकिंग मेमोरीज। (The Art of Making Memories) हैं।