
UP सरकार ने भारत की सबसे खूबसूरत ‘फिल्म सिटी’ बनाने का ऐलान किया
2020-09-19 : हाल ही में, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में देश की सबसे खूबसूरत “फिल्म सिटी” बनाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि देश को एक अच्छे फिल्म सिटी (Film City UP) की दरकार है और उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। फिल्म सिटी के लिए नोएडा (Film City Noida), ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे में जमीन चिन्हित की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि इस दिशा में जल्द ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा की, यह रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा। उन्होंने इस सिलसिले में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। इस घोषणा के बाद मशहूर फिल्म अभिनेत्री “कंगना रनोत” ने स्वागत किया है। इस बाबत कंगना के एक ट्वीट करके कहा कि, सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं की मैं सराहना करती हूं। कंगना ने लिखा है कि लोगों की धारणा है कि भारत में सर्वश्रेष्ठ फिल्म उद्योग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है। यह गलत है। तेलुगु फिल्म उद्योग ने खुद को शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है।