
World Rhino Day : 22 सितम्बर
2020-09-23 : हाल ही में, 22 सितम्बर 2020 को दुनियाभर में “विश्व गैंडा दिवस” (World Rhino Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की हर वर्ष Genda Divas 22 सितम्बर को ही मनाया जाता है। इस दिवस को गैंडे की पांच प्रजातियों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है, जो हैं - काला, सफेद, ग्रेटर एक सिंगी, सुमात्रा एवं जावा गैंडे। इस दिवस की घोषणा पहली बार वर्ष 2010 में विश्व वन्यजीव कोष-दक्षिण अफ्रीका (World Wildlife Fund-South Africa) द्वारा की गई थी, इसके बाद से 2011 इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है।
गैंडा (Rhino) के बारें में :-
# गैंडे की ऊंचाई 6 फीट तक और लंबाई 11 फीट हो सकती है।
# ये 1,000 किलो से ज्यादा के भी हो सकते हैं।
# गैंडों के सुनने और सूंघने की क्षमता शानदार होती है लेकिन देखने की क्षमता बहुत खराब होती है।
# इतने बड़े आकार का होने के बावजूद गैंडे 64 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं
# गैंडे के समूह को “CRASH” कहते हैं