
गिरिजा शंकर मुंगाली - एशियाई फुटबॉल परिसंघ के कार्यबल के सदस्य नियुक्त किए गए
2020-09-23 : हाल ही में, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की क्लब लाइसेंसिंग समिति के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल “डा. गिरिजा शंकर मुंगाली” को एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) के कार्यबल का सदस्य नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की एशिया और आस्ट्रेलिया में फुटबॉल क्लबों को नियंत्रित करने वाले इस कार्यबल में सात सदस्य हैं। इस समिति में शामिल वह एकमात्र भारतीय हैं और वह 2023 तक पैनल में रहेंगे।
वर्तमान समय में मुंगाली अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की क्लब लाइसेंसिंग समिति के चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं। एएफसी के महासचिव दाटो विंडसर जॉन ने 15 सितंबर को उनकी नियुक्ति की है।