Forgot password?    Sign UP
नीतू डेविड बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ता

नीतू डेविड बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ता


Advertisement :

2020-09-28 : हाल ही में, भारत की बांए हाथ की स्पिनर नीतू डेविड को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के महिलाओं के राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की उनके साथ चयन समिति में कल्पना वेंकटचर, आरती वैद्य, मिथु मुखर्जी और रेनु मार्ग्रेट को पैनल में जगह मिली है। हेमलता काला की अगुआई वाले पिछले पैनल का कार्यकाल मार्च 2020 में ही समाप्त हो गया था। इसमें सुधा शाह, अंजलि पेंढारकर, शशि गुप्ता और लोपामुद्रा बनर्जी अन्य सदस्य थीं।

नीतू डेविड के बारें में :-



# नीतू डेविड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 10 टेस्ट मैच और 97 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

# नीतू डेविड के नाम गेंदबाजी में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 1995 में टेस्ट क्रिकेट की एक इनिंग में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

# नीतू डेविड ने ये रिकॉर्ड इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के विरुद्ध बनाया था।

# नीतू डेविड वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

# नीतू डेविड वनडे महिला क्रिकेट में सबसे पहले 100 विकेट लेने वाली भारतीय महिला क्रिकेट भी हैं।

Provide Comments :


Advertisement :