Forgot password?    Sign UP
Amy Coney Barrett : अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की नई न्यायधीश के रूप में नामित की गयी

Amy Coney Barrett : अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की नई न्यायधीश के रूप में नामित की गयी


Advertisement :

2020-09-28 : हाल ही में, रूथ बाडेर गिन्सबर्ग के निधन से खाली हुए पद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एमी कोनी बैरेट (Amy Coney Barrett) को सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायधीश के रूप में नामित किया है। पाठकों को बता दे की अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में 9 सदस्यीय जजों की नियुक्ति राष्ट्रपति और अमेरिकी सीनेट द्वारा की जाती है। अमेरिकी राष्ट्रपति किसी भी जज को सुप्रीम कोर्ट के लिए नामिनेट करते हैं।

जिसके बाद से सीनेट में उसके नाम पर वोटिंग की जाती है। इसमें मिले वोटों से ही तय होता है कि नामांकित व्यक्ति अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का जज बनेगा कि नहीं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रिपब्लिकन हैं और उनकी पार्टी की इस समय सीनेट में बहुमत है। ऐसी स्थिति में वे जिसे चाहें उसे सुप्रीम कोर्ट में जज बना सकते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :