Forgot password?    Sign UP
श्रीलंकाई क्रिकेटर

श्रीलंकाई क्रिकेटर "कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) " का अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास |


Advertisement :

0000-00-00 : श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 23 अगस्त 2015 को अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलकर अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया | वे अपने अंतिम मैच में कोलम्बो में भारत के खिलाफ खेलते हुए केवल 18 रन ही बना पाए, उन्हें अश्विन ने मुरली विजय के हाथों कैच कराया | आपको बता दे की उन्होंने अपने 15 वर्ष के लंबे क्रिकेट करियर में वनडे और टेस्ट क्रिकेट को मिलाकर कुल 63 शतक लगाए हैं और दोनों ही प्रारूपों में दस हजार से अधिक रन बनाए हैं | साथ ही उन्होंने वर्ष 2000 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका के गॉल मैदान में पदार्पण किया था | और उन्होंने वनडे में भी वर्ष 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ गॉल मैदान से ही पदार्पण किया था |

उन्होंने 134 टेस्ट मैचों में 57.40 की औसत से 12, 400 रन, वनडे क्रिकेट में 404 मैचों में 41.98 की औसत से 14, 234 रन और ट्वेंटी-20 के 56 मैचों में 31.40 की औसत से 1382 रन बनाए हैं | टेस्ट मैच में उनका अधिकतम स्कोर 319 रन, वनडे में 169 तथा ट्वेंटी-20 में 78 रन है | वर्ष 2015 विश्व कप के बाद वह वन-डे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जबकि उन्होंने 2014 में ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने के बाद इस प्रारूप को भी अलविदा कह दिया था |

Provide Comments :


Advertisement :