
Yudh Pradushan Ke Virudh : दिल्ली सरकार ने अभियान शुरू किया
2020-10-06 : हाल ही में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए प्रदूषण विरोधी अभियान "युद्ध प्रदुषण के विरुध (Yudh Pradushan Ke Virudh )" शुरू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम प्रदूषण के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं। हम "युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध" अभियान शुरू कर रहे हैं। हमें आप सभी का सहयोग चाहिए।
मुख्यमंत्री के अनुसार पूसा रिसर्च इंस्टिट्यूट की निगरानी में पराली को खाद में परिवर्तित करने वाला घोल तैयार करेगी। सभी खेतो में दिल्ली सरकार इसका खुद छिडकाव करेगी। मुख्यपमंत्री ने कहा कि, मिट्टी उड़ने की वजह से भी प्रदूषण होता है इसलिए "एन्टी डस्ट कैंपेन" भी शुरू करने जा रहे है। कंस्ट्रक्शन साइट्स पर मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए अगर उन्होंने उपाय न किए तो उनका चालान किया जाएगा।
इसके अलावा राज्य सरकार प्रदूषण से संबंधित शिकायतों के लिए एक फोटो-आधारित ऐप "ग्रीन दिल्ली (Green Delhi App)" लॉन्च करेगी। यह ऐप इस महीने के अंत से पहले नागरिकों के लिए लॉन्च किया जाएगा।