
रतन टाटा को इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया
2020-10-06 : हाल ही में, भारतीय उद्दोगपति रतन टाटा को इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) ने अपने ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड्स के तहत रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया है। पाठकों को बता दे की वर्ष 2011-12 तक टाटा ग्रुप के रेवेन्यू को करीब 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने वाले टाटा एक प्रभावशाली उद्योगपति, फिलांथ्रोपिस्ट और ह्यूमेनिटेरियन हैं।
IACC पश्चिम भारत परिषद,के क्षेत्रीय अध्यक्ष नौशाद पंजवानी ने कहा, हमारा मानना है कि टाटा पहले भारतीय थे जिन्होंने अमेरिकी बाजार में मौजूद मौकों को समझा। उनके नेतृत्व में टाटा समूह तीन दशक के भीतर अमेरिका में सबसे बड़ी रोजगार देने वाली भारतीय कंपनी बन गई। रतन टाटा के समूह से रिटायर होने के बाद टाटा समूह कई भारतीय स्टार्टअप्स के लिए प्रभावशाली गुरु बने हुए हैं।