
पूर्व भारतीय फुटबॉलर ‘कार्लटन चैपमैन’ का निधन
2020-10-13 : हाल ही में, अक्टूबर 2020 को भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ‘कार्लटन चैपमैन (Carlton Chapman)’ का निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की चैपमैन की कप्तानी में 1997 में भारतीय फुटबॉल टीम सैफ चैंपियंस ट्रोफी जीती थी। भारत के लिए उन्होंने 39 मैच खेले और छह गोल किए, जिसमें से पांच तब किए जब वह टीम के कप्तान थे।
कार्लटन चैपमैन (Carlton Chapman) के बारें में अधिक :-
# वर्ष 1991 में उन्होंने TFA का दामन थामा और तीन साल बाद वह ईस्ट बंगाल चले गए जहां से खेलते हुए उन्होंने ईराक के फुटबॉल कल्ब अल जावरा के खिलाफ हैटट्रिक लगाई।
# वर्ष 1997-98 में एक सत्र एफसी कोच्चिन के साथ खेला और फिर वापस ईस्ट बंगाल आ गए।
# और 2001 में उनकी कप्तानी में टीम ने नैशनल फुटबॉल लीग का खिताब जीता।
# इसके बाद उन्होंने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी। भारत के लिए वह 1995 से 2001 तक बतौर मिडफील्डर खेले।
# दिसंबर 2017 में उनको कोझिकोड स्थित क्वार्टज इंटरनैशनल फुटबॉल अकैडमी का तकनीकी निदेशक बनाया गया।
# ईस्ट बंगाल के साथ उन्होंने कलकत्ता प्रीमियर लीग (1993, 1998-2000), आईएफए शील्ड (1994, 2000), डुरंड कप, रोवर्स कप, कलिंगा कप जीती।