Forgot password?    Sign UP
शोएब मलिक बने T-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी

शोएब मलिक बने T-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी


Advertisement :

2020-10-13 : हाल ही में, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) T-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने है। पाठकों को बता दे की शोएब मलिक ने पाकिस्तान में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। पाकिस्तान की नेशनल टी-20 लीग में शोएब मलिक ने 44 गेंद पर 74 रन की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की।

T-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी :-



1. क्रिस गेल 404 मैचों में 38.20 की औसत से 13,296* रन।

2. कीरोन पोलार्ड 518 मैचों में 31.51 की औसत से 10,370* रन।

3. शोएब मलिक 395 मैचों में 37.41 के औसत से 10,027* रन।

4. ब्रैंडन मैक्कुलम 370 मैचों में 29.97 की औसते से 9,922 रन।

5. डेविड वॉर्नर 288 मैचों में 37.86 की औसत से 9,533* रन।

शोएब मलिक (Shoaib Malik) के बारें में :-



# शोएब मलिक का सम्बन्ध पाकिस्तान से है, वह अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट पाकिस्तान की तरफ से खेलते है।

# शोएब मलिक ने पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए 35 टेस्ट मैचों में 35.14 की औसत से 1898 रन बनाए हैं।

# और उन्होंने 287 वनडे मैचों में 34.55 की औसत से 7534 रन बनाए हैं।

# 116 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 31.13 की औसत से 2335 रन बनाए हैं।

Provide Comments :


Advertisement :