
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली कानून मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया |
0000-00-00 : दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 31 अगस्त 2015 को दिल्ली के कानून मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया । पिछले छह माह में इस मंत्रालय के लिए नियुक्त किये जाने वाले वह तीसरे व्यक्ति हैं, वे कपिल मिश्रा का स्थान लेंगे । आपको बता दे की जून 2015 में जितेन्द्र सिंह तोमर के फर्जी डिग्री केस में गिरफ्तार होने के बाद करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा को कानून मंत्री नियुक्त किया गया था।
मिश्रा जल एवं पर्यटन मंत्री के रूप में कार्य करते रहेंगे तथा जल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर भी बने रहेंगे । और इस अतिरिक्त पदभार से सिसोदिया अब शिक्षा, वित्त, योजना, शहरी विकास, लैंड एंड बिल्डिंग, कानून, न्याय एवं विधायी संबंधी तथा वे सभी विभाग देखेंगे जो किसी अन्य मंत्री को नहीं दिए गये हैं ।