
माइकल होल्डिंग बने मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए संरक्षक
2020-11-09 : हाल ही में, वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को MCC फाउंडेशन का संरक्षक नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की MCC फाउंडेशन मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब की धर्मार्थ शाखा है। इसका गठन क्रिकेट के जरिए लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए हुआ था।
66 वर्षीय होल्डिंग क्रिकेट में समानता के समर्थक रहे हैं और वह चाहते है कि खेल सभी समुदायों तक पहुंचे। विश्व के बैहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर 15 सालों का रहा। रिटायरमेंट के बाद से वह कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं।