
Paris Masters Title 2020 : रूस के खिलाड़ी डेनियल मेडवेडेव ने जीता
2020-11-09 : हाल ही में, रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेडवेडेव ने रोलेक्स पेरिस मास्टर्स (Paris Masters Title 2020) टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। पाठकों को बता दे की मेडवेडेव इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले रूस के चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं।
डेनियल मेडवेडेव ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में स्पेन के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 5-7, 6-4, 6-1 से मात देकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब जीता। मेदवेदेव ने इस सीजन में अपनी पहली ट्रॉफी जीती है। वहीं उनके करियर का यह 8वां खिताब है। वहीं ज्वेरेव टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मनी के पहले खिलाड़ी भी बने।