
Prof. A N Bhaduri Memorial Lecture Award-2020 : डॉ. सुशांत कार को मिला
2020-11-17 : हाल ही में, केन्द्रीय औषधीय शोध संस्थान (सीडीआरआई) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुशांत कार (Dr Sushant Kar) को सोसाइटी ऑफ बायोलॉजिकल केमिस्ट्स (इंडिया) ने प्रोफेसर एएन भादुड़ी मेमोरियल लेक्चर अवार्ड (Prof. A N Bhaduri Memorial Lecture Award-2020) के लिए चुना है। पाठकों को बता दे की सुशांत ने लीशमैनिया डोनोवानी (कालाजार रोग परजीवी) के रोगजनन क्षमता एवं उसके अस्तित्व की रणनीति को समझने की दिशा में महत्वपूर्ण शोध किया है। वह संस्थान में मॉलेक्युलर पेरासीटोलोजी एंड इम्यूनोलॉजी विभाग में कार्यरत हैं।
Prof. A N Bhaduri Memorial Lecture Award के बारें में :-
# सोसायटी ऑफ बायोलॉजिकल केमिस्ट्स ने देश में जैविक विज्ञान के विकास के लिए शोधकर्ताओं व वैज्ञानिकों के सराहनीय और महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के लिए कई पुरस्कारों की स्थापना की है।
# प्रोफेसर एएन भादुड़ी मेमोरियल लेक्चर अवार्ड प्रत्येक दो वर्षों में प्रदान किया जाता है।
# इसके लिए वैज्ञानिक की उम्र 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।