
Masters Golf Tournament 2020 : डस्टिन जॉनसन ने जीता
2020-11-17 : हाल ही में, डस्टिन जॉनसन (Dustin Johnson) ने अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर के साथ मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट (Masters Golf Tournament 2020) का खिताब जीत लिया। जॉनसन का कुल स्कोर 20 अंडर 268 रहा। उन्होंने 1997 में टाइगर वुड्स के बनाए रिकॉर्ड को दो शॉट से तोड़ा। बता दे की जोर्डन स्पीथ ने भी 2015 में इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। यह भी ध्यान दे की जॉनसन ने पांच शॉट से जीत दर्ज की जो 1997 में वुड्स की रिकॉर्ड 12 शॉट से जीत के बाद सबसे बड़ी जीत है।
कैमरन स्मिथ ने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से कुल 15 अंडर का स्कोर बनाया और संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। और सुंग जेई इम ने भी अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से कुल 15 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरा स्थान हासिल किया।