
World Television Day : 21 नवंबर
2020-11-21 : हाल ही में, 21 नवम्बर 2020 को दुनियाभर में विश्व टेलीविज़न दिवस (World Television Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 21 नवम्बर को ही मनाया जाता है। पहला विश्व टेलीविजन मंच 21 नवंबर 1996 को हुआ और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में चिह्नित किया। संचार और वैश्वीकरण में टेलीविजन नाटकों की भूमिका के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थानीय और वैश्विक स्तर पर बैठकें इस दिन होती हैं।
टेलिविजन (Television) के बारें में :-
# टेलिविजन जनसंचार का एक ऐसा माध्यम है, जिससे मनोरंजन, शिक्षा, खबर और राजनीति से जुड़ी गतिविधियों के बारे में सूचनाएं मिलती हैं।
# यह शिक्षा और मनोरंजन दोनों का एक स्वास्थ्यपरक स्रोत है।
# यह सूचना प्रदान करके समाज में अहम भूमिका निभाता है।