Forgot password?    Sign UP
Booker Prize 2020 : स्कॉटिश लेखक ‘डगलस स्टुअर्ट’ को मिला

Booker Prize 2020 : स्कॉटिश लेखक ‘डगलस स्टुअर्ट’ को मिला


Advertisement :

2020-11-21 : हाल ही में, स्कॉटलैंड के लेखक डगलस स्टुअर्ट को उनके पहले उपन्यास "शग्गी बैन (Shuggie Bain)" के लिए वर्ष 2020 का बुकर पुरस्कार (Booker Prize 2020) मिला है। पाठकों को बता दे की 44 वर्षीय स्टुअर्ट दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार जीता है।

बुकर पुरस्कार (Booker Prize) के बारे में :-



# बुकर पुरस्कार (पहले Booker–McConnell Prize (1969-2001) और मैन बुकर पुरस्कार (2002-2019) के रूप में जाना जाता है)।

# यह अंग्रेजी भाषा में लिखे और यूनाइटेड किंगडम में प्रकाशित हुए सर्वश्रेष्ठ उपन्यास के लिए हर साल प्रदान किया जाने वाला साहित्यिक पुरस्कार है।

# इसमें 50,000 पाउंड (लगभग 66,000 अमेरिकी डॉलर) की राशि प्रदान की जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :