
उत्तराखंड में बना भारत का पहला मॉस गार्डन
2020-11-24 : हाल ही में, उत्तराखंड में नैनीताल जिले के खुर्पाताल में भारत का पहला "मॉस गार्डन (Moss Garden)" विकसित किया गया है। पाठकों को बता दे की मॉस एक तरह की काई होती है जो दीवारों और पेड़ों पर हरे रंग की दिखाई देती है। इसका औषधि में बहुतायत में इस्तेमाल होता है।
इस गार्डन का मुख्य उद्देश्य "मॉस" और अन्य ब्रायोफाइट्स की विभिन्न प्रजातियों का संरक्षण करना और पर्यावरण में इसके महत्व से लोगों को अवगत कराना है। मॉस गार्डन, खुर्पाताल में मॉस की लगभग 30 विभिन्न प्रजातियां और कुछ अन्य ब्रायोफाइट प्रजातियां हैं।