
डेनियल मेदवेदेव ने जीता एटीपी टूर-2020 का ख़िताब
2020-11-24 : हाल ही में, रूस के टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने एटीपी फाइनल्स (ATP Finals) के फाइनल में डोमिनिक थीम पर 4-6, 7-6 (2), 6-4 से जीत हासिल की। इसके साथ ही मेदवेदेव ने डोमिनिक थीम एटीपी फाइनल्स जीतने वाले पहले ऑस्ट्रियाई बनने का सपना भी तोड़ दिया। पाठकों को बता दे की एटीपी फाइनल्स में यह लगातार पांचवां साल है, जब टूर्नामेंट को नया चैंपियन मिला है। इससे पहले 2016 में एंडी मरे, 2017 में ग्रिगोर दिमित्रोव, 2018 में एलेक्जेंडर ज्वेरेव, 2019 में स्टेफानोस त्सित्सिपास अपने-अपने करियर में पहले बार एटीपी फाइनल्स जीतने वाले खिलाड़ी बने थे।
ध्यान दे की वर्ष 2009 में लंदन में हुए पहले एटीपी फाइनल्स को जीतने वाले निकोले डेविडेंको के मेदवेदेव यह खिताब हासिल करने वाले पहले रूसी खिलाड़ी हैं। वह एटीपी इतिहास में सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही टूर्नामेंट में दुनिया के शीर्ष-3 खिलाड़ियों को हराया है। वह टेनिस जगत के दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने हार के साथ डेब्यू करने के बाद एक साल के भीतर एटीपी फाइनल्स जीता है।