
Diego Maradona : महान फुटबॉलर का 60 साल की उम्र में निधन
2020-11-26 : हाल ही में, महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना (Diego Maradona) का कार्डिएक अरेस्ट के कारण 60 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की माराडोना ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में अर्जेंटीना की जूनियर टीम के साथ की थी। उन्होंने अर्जेंटीना को 1986 फुटबॉल वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
डिएगो माराडोना का करियर शानदार रहा। माराडोना ने बोका जूनियर्स, नेपोली और बार्सेलोना के अलावा अन्य क्लब के लिए भी खेले हैं। माराडोना को इंग्लैंड के खिलाफ 1986 के टूर्नमेंट में "हैंड ऑफ गॉड" के लिए याद किया जाता है।