Forgot password?    Sign UP
न्यूजीलैंड के ‘ग्रेग बार्कले’ बने ICC के नए अध्यक्ष

न्यूजीलैंड के ‘ग्रेग बार्कले’ बने ICC के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2020-11-26 : हाल ही में, ऑकलैंड स्थित वाणिज्यिक वकील और 2012 से न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक "ग्रेग बार्कले" को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। पाठकों को बता दे की वह भारत के शशांक मनोहर की जगह लेंगे। बार्कले ने सिंगापुर के इमरान ख्वाजा (Imran Khwaja) को पछाड़ा। आईसीसी की तिमाही बैठक के दौरान मतदान हुआ। इलेक्ट्रॉनिक मतदान प्रक्रिया में 16 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने हिस्सा लिया, जिसमें टेस्ट खेलने वाले देशों के 12 पूर्ण सदस्य, तीन एसोसिएट देश और एक स्वतंत्र महिला निदेशक (पेप्सीको की इंदिरा नूई) शामिल हैं।

ध्यान दे की बार्कले 2012 से NZC बोर्ड का हिस्सा हैं। वह फिलहाल आईसीसी बोर्ड में न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि हैं लेकिन स्वतंत्र रूप से जिम्मेदारी निभाने के लिए इस पद को छोड़ेंगे। बार्कले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2015 के भी निदेशक थे और वह नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट संघ के बोर्ड के पूर्व सदस्य और चेयरमैन भी रहे।

Provide Comments :


Advertisement :