
National Pollution Control Day : 02 दिसम्बर
2020-12-02 : हाल ही में, 02 दिसम्बर 2020 को भारतभर में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की लोगों को प्रदूषण के विभिन्न प्रभावों को लेकर जागरूक करने के लिए यह दिवस प्रतिवर्ष 02 दिसम्बर को ही मनाया जाता है। भोपाल में हुई गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को सम्मान देने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है।
इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण रोकने के लिए प्रयास करना है। इसमें कोई शक नही है की प्रदूषण देश और दुनिया के लिए बड़ी समस्या बन गया है, और अगर समय रहते इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी को साफ हवा भी मयत्सर नहीं होगी। हम जितनी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं उसी रफ्तार से प्रदूषण में भी इज़ाफा कर रहे हैं। बढ़ते औद्योगिकीकरण की वजह से कारखानों और मिलों से निकलने वाली हानिकारक गैसें हमारे सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करके हमें बीमारियों का शिकार बना रही हैं।