 
								राजीव चौधरी बने सीमा सड़क संगठन (BRO) के नए महानिदेशक
                                    2020-12-03 : हाल ही में, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी (Rajiv Choudhary) सीमा सड़क संगठन (BRO) के नए महानिदेशक बने है। पाठकों को बता दे की लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह का स्थान लिया है, जिन्हें भारतीय सेना में नए "इंजीनियर-इन-चीफ" के तौर पर तैनात किया गया है। 
ध्यान दे की चोधरी को 27वां महानिदेशक नियुक्त किया गया है। बीआरओ चीन और पाकिस्तान समेत सीमा से सटी सभी सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए जिम्मेदार है।
 
							 
												