
Satellite Based IoT Device Service : BSNL ने लॉन्च किया दुनिया का पहला
2020-12-12 : हाल ही में, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने सैटेलाइट आधारित नैरोबैंड-IoT नेटवर्क (Satellite Based IoT Device Service) उपकरण सेवा शुरू की है। पाठकों को बता दे की इसकी वजह से देश की समुद्री सीमा के अंदर किसी भी स्थान से फोन लगाया जा सकेगा, जहां मोबाइल टावर भी नहीं है। यह दुनिया की पहली उपग्रह आधारित IoT नेटवर्क सेवा है, जिसे अमेरिका की स्काइलो (Skylo) कंपनी के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया गया है।
स्काइलो के हर उपकरण का मूल्य 10000 रुपए (10000 INR) है। इस उपकरण को बीएसएनएल ही उपलब्ध कराएगी। उपभोक्ता इस उपकरण को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर कम्युनिकेशन कर सकता है।