
Time Person Of The Year 2020 : जो बिडेन और कमला हैरिस बने
2020-12-12 : हाल ही में, टाइम पत्रिका ने नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को वर्ष, 2020 के "पर्सन ऑफ द ईयर (Time Person Of The Year 2020)" के तौर पर नामित किया है। जो बिडेन और कमला हैरिस ने नवंबर, 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हराकर इतिहास रच दिया है। ध्यान दे की टाइम पत्रिका ने 16 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट "ग्रेटा थुनबर्ग" को वर्ष 2019 का ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर” चुना था।
टाइम मैगजीन ने 1927 में साल के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति को "मैन ऑफ द ईयर" के रूप में चुने जाने की परंपरा शुरू की थी। बाद में नाम बदलकर पर्सन ऑफ द ईयर कर दिया गया। साल 2006 में टाइम ने "यू" को पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया, ताकि उन लोगों को पहचाना जा सके, जो इंटरनेट पर कंटेंट में योगदान करते हैं। एडॉल्फ हिटलर साल 1938 में मैन ऑफ द ईयर थे।