
RBI जयपुर में स्थापित करेगा Automated Banknote Processing Centre
2020-12-15 : हाल ही में, करेंसी नोटों के बढ़ते प्रसार के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने जयपुर में स्वचालित बैंक नोट प्रसंस्करण केंद्र (Automated Banknote Processing Centre) स्थापित करने का फैसला किया है। पाठकों को बता दे की यह केंद्र बैंकों नोटों की प्राप्ति, भंडारण और उन्हें आगे भेजने का काम करेगा। ABPC के कामकाज में करेंसी चेस्ट और बैंक शाखाओं के प्राप्त नोटों का प्रोसेसिंग करना और स्वचालित तरीके से खराब नोटों को नष्ट करना भी शामिल है।
ध्यान दे की डिजिटल भुगतान के लगातार लोकप्रिय होने के बीच नकद आज भी भुगतान का महत्वपूर्ण माध्यम है। डिजिटल भुगतान के साथ चलन में बैंक नोटों की संख्या भी बढ़ रही है। मार्च, 2001 से मार्च, 2019 के दौरान मात्रा के हिसाब से बैंक नोटों के चलन में तीन गुना का इजाफा हुआ है। आने वाले वर्षों में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है। इसी के मद्देनजर बैंक नोटों की प्राप्ति, भंडारण, प्रसंस्करण और निस्तारण के लिए एक स्वचालित प्रणाली की जरूरत महसूस हुई है।