
Ola तमिलनाडु में लगाएगी विश्व का सबसे बड़ा स्कूटर कारखाना
2020-12-15 : हाल ही में, Ola ने तमिलनाडु में दुनिया की सबसे बड़ी स्कूटर फैक्ट्री स्थापित करने के की घोषणा की है। पाठकों को बता दें की इसके लिए Ola 2,400 करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है। कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में है। कंपनी ने कारखाने को स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता एमओयू पर हस्ताक्षर किया है।
तमिलनाडु का यह कारखाना न सिर्फ भारत में, बल्कि यूरोप, एशिया, लैटिन अमेरिका और दुनियाभर के बाजारों में ग्राहकों को उत्पाद मुहैया कराएगा। यह दुनिया की सबसे उन्नत विनिर्माण सुविधाओं में से एक होगी। यह कारखाना विश्व स्तर के उत्पादों का उत्पादन करने के लिए भारत के कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा।