Forgot password?    Sign UP
भारत बना ‘हाइपरसोनिक पवन सुरंग’ सुविधा वाला दुनिया का तीसरा देश

भारत बना ‘हाइपरसोनिक पवन सुरंग’ सुविधा वाला दुनिया का तीसरा देश


Advertisement :

2020-12-21 : हाल ही में, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की पहली उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल (पवन सुरंग) सुविधा का उद्घाटन किया है। पाठकों को बता दे की रूस और अमेरिका के बाद, अब भारत दुनिया का ऐसा तीसरा देश बन गया है जिसके पास ऐसी सुविधा है। इस सुविधा का विकास स्वदेश में किया गया है।

हाइपरसोनिक विंड टनल सुविधा (Hypersonic Wind Tunnel Facility) के बारे में :-



# यह अत्याधुनिक हाइपरसोनिक विंड टनल सुविधा एक प्रेशर वैक्सीम चालित संलग्न मुक्त जेट सुविधा है जिसमें 1 मीटर का नोजल एग्जिट व्यास है।

# यह Mach No 5 से 12 तक अनुकरण करेगा।

# इस हाइपरसोनिक विंड टनल सुविधा में व्यापक स्पेक्ट्रम पर हाइपरसोनिक प्रवाह का अनुकरण करने की क्षमता है।

# यह भावी उच्च जटिल एयरोस्पेस और रक्षा प्रणालियों को तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Provide Comments :


Advertisement :