
Guardians : अमेरिका ने अपनी स्पेस फोर्स को नया नाम दिया
2020-12-21 : हाल ही में, अमेरिकी की स्पेस फोर्स को एक नया नाम दिया गया है। बता दे की स्पेस फोर्स के अधिकारियों को अब "Guardians" कहा जाएगा। स्पेस फोर्स संगठन अंतरिक्ष में अमेरिका और सहयोगी देशों के हितों की रक्षा के लिए ट्रेनिंग देती है और उपकरणों पर काम करती है। स्पेस फोर्स की जिम्मेदारियों में मिलिट्री स्पेस प्रफेशनल का विकास, मिलिट्री स्पेस सिस्टम तैयार करना शामिल होता है। ध्यान दे की इसे बनाने का निर्देश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2019 में दिया था और 10 महीने बाद यह तैयार हो गई।
स्पेस फोर्स के बारें में :-
# स्पेस फोर्स के सदस्य ऐस्ट्रोनॉट नहीं होते बल्कि धरती पर रहकर ही नैशनल सिक्यॉरिटी पर ध्यान केंद्रित रखते हैं।
# इंटरनैशनल कम्यूनिकेशन और ऑब्जर्वेशन के काम में लगे सैटलाइट्स और वीइकल्स का ध्यान भी रखा जाता है।
# यह फोर्स अमेरिका के छठे सशस्त्र बल के रूप में सामने आया।
# इसका उद्देश्य अंतरिक्ष में प्रतिद्वंद्वी देशों के साथ मुकाबला करने के लिए होता है।