
मशहूर मलयालम कवयित्री ‘सुगाथाकुमारी’ का निधन
2020-12-29 : हाल ही में, मशहूर मलयालम कवयित्री और पर्यावरण कार्यकर्ता सुगाथाकुमारी (Sugathakumari) का 86 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पद्मश्री से सम्मानित सुगाथाकुमारी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। तिरुवनंतपुरम के जवाहर बाल भवन के प्रिंसिपल रहीं सुगाथाकुमारी केरल स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ चिल्ड्रेन लिटरेचर द्वारा प्रकाशित एक पत्रिका ‘थलीर’ की प्रधान संपादक भी थीं।
सुगाथाकुमारी का जन्म स्वतंत्रता सेनानी बोधेश्वरन और संस्कृत की विद्वान वीके कार्त्यायिनी अम्मा के घर 22 जनवरी, 1934 को हुआ था। साहित्य समीक्षक और लेखक डॉ.के. वेलयुधन नायर की पत्नी रहीं सुगाथाकुमारी ने केरल विश्वविद्यालय और तिरुवनंतपुरम विश्वविद्यालय कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की।