
Globe Soccer Awards : सदी के बेस्ट फुटबॉलर चुने गए क्रिस्टियानो रोनाल्डो
2020-12-29 : हाल ही में, दुबई में घोषित किए गए ग्लोब शॉकर अवार्ड्स (Globe Soccer Awards) में पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शताब्दी का बेस्ट फुटबॉलर चुना गया है। इसके अलावा स्पेन के पूर्व खिलाड़ी और फिलहाल मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर "पेप गार्डियोला" को शताब्दी का बेस्ट कोच चुना गया है।
अन्य पुरस्कारों की बात करें तो स्पेन और रियल मैड्रिड के पूर्व खिलाडी़ "इकर कैसिलास" और स्पेन तथा FC बार्सिलोना के वर्तमान खिलाड़ी "जेरार्ड पीके" को प्लेयर कैरियर अवार्ड दिया गया है। वहीं रियल मैड्रिड को शताब्दी का बेस्ट क्लब चुना गया है। एवं "होर्हे मेंडेस" को शताब्दी का बेस्ट एजेंट चुना गया है।