
करन बाजवा बने Google Cloud के Asia-Pacific क्षेत्र के प्रमुख
2021-01-07 : हाल ही में, Google Cloud ने करन बाजवा को एशिया-प्रशांत (Asia-Pacific) क्षेत्र के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। बता दे की फ़िलहाल करण बाजवा भारत में Google Cloud का नेतृत्व कर रहे हैं। अब वह कंपनी के Google क्लाउड प्लेटफॉर्म (GCP) और Google कार्यक्षेत्र सहित Google क्लाउड के लिए सभी क्षेत्रीय राजस्व और गो-टू-मार्केट संचालन का नेतृत्व करेंगे।
करण बाजवा मार्च 2020 में टीम में शामिल हुए थे। उनके आने के बाद से भारत में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत में Google Cloud की ताकत लगातार बढ़ रही है। उन्होंने भारत में सफलतापूर्वक साथी समुदाय का विस्तार किया है। उन्होंने देश की कई बड़ी कंपनियों के डिजिटल परिवर्तन करने में सफलता हासिल की है। उनके पास शानदार बिक्री और जबरदस्त प्रबंधन का अनुभव है।