
क्लेयर पोलोसाक बनी पुरुष टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाली प्रथम महिला
2021-01-07 : हाल ही में, 7 जनवरी 2021 को भारत और ऑस्ट्रेोलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुए तीसरे टेस्ट में "क्लेयर पोलोसाक (Claire Polosak)" अंपायरिंग करने वाली प्रथम महिला बनी है। 32 साल की पोलोसाक इस मैच में चौथे अंपायर की भूमिका निभा रही हैं। पाठकों को बता दे की क्लेयर पोलोसाक इससे पहले पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनने की उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने 2019 में नामीबिया और ओमान के बीच विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो के मैच में अंपायरिंग की थी।
ध्यान दे की चौथे अंपायर का काम मैदान में नई गेंद लाना, अंपायरों के लिए ड्रिंक ले जाना, लंच और चाय के दौरान पिच की देखभाल और लाईटमीटर से रोशनी की जांच करने जैसी चीजें शामिल हैं। किसी परिस्थिति में मैदानी अंपायर के हटने के बाद तीसरे अंपायर को मैदान में सेवाएं देनी होती हैं जबकि चौथे अंपायर को टेलीविजन अंपायर की भूमिका निभानी होती है।