Forgot password?    Sign UP
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मेरिक गारलैंड को चुना अपना अटॉर्नी जनरल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मेरिक गारलैंड को चुना अपना अटॉर्नी जनरल


Advertisement :

2021-01-08 : हाल ही में, अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संघीय अपीली अदालत के न्यायाधीश मेरिक गारलैंड (Merrick Garland) को अपना अटॉर्नी जनरल (Attorney General) चुना है। बता दे की अटॉर्नी जनरल के रूप में, गारलैंड बाइडेन के शीर्ष कानून प्रवर्तन अधिकारी होंगे। इसके साथ ही जो बाइडन मानवाधिकार कार्यकर्ता "वनिता गुप्ता" को एसोसिएट अटार्नी जनरल बनी हैं। कानून की शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह 38 अफ्रीकी-अमेरिकन को छुड़ाने के मामले से सुर्खियों में आई थीं। जिन्हें ड्रग के मामले में गलत फंसा दिया गया था।

मेरिक गारलैंड (Merrick Garland) के बारें में :-



# 68 वर्षीय गारलैंड, लॉ कम्युनिटी और अमेरिकी न्याय विभाग का एक अनुभवी है। राष्ट्रपति जिमी कार्टर के प्रशासन में एक विशेष सहायक के रूप में मेरिक गारलैंड ने अपने कैरियर की शुरुआत की थी।

# इसे बाद 1989 वे कुछ समय के लिए डिपार्टमेंट में सहायक अमेरिकी अटॉर्नी भी रहे।

# 1993 में, वह आपराधिक डिवीजन में डिप्टी असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल बन गए।

# इसके बाद वे डिप्टी अटॉर्नी जनरल के शीर्ष सहयोगी के रूप में पदोन्नत हुए।

# गारलैंड हाई प्रोफ़ाइल घरेलू आतंकवाद अभियोजक भी रहे हैं। इनमें ओक्लाहोमा सिटी में बम विस्फोट और 1996 के अटलांटा ओलंपिक की घटना भी शामिल है।

Provide Comments :


Advertisement :