Forgot password?    Sign UP
‘विलियम बर्न्स’ बने अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के निदेशक

‘विलियम बर्न्स’ बने अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के निदेशक


Advertisement :

2021-01-12 : हाल ही में, अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राजनयिक विलियम बर्न्सु (William J. Burns) को देश की इंटेलीजेंस एजेंसी CIA का मुखिया नियुक्ता किया है। बर्न्सज के पास बतौर राजनयिक 33 सालों का अनुभव है और वह रूस जैसे देश में अमेरिकी राजदूत के तौर पर तैनात रहे हैं।

विलियम ब‌र्न्स ने मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भारत-अमेरिका के बीच परमाणु समझौते में अहम भूमिका निभाई थी। बर्न्स ही वह राजनयिक थे जिन्होंने साल 2015 में ईरान के साथ हुई परमाणु डील का रास्ता खोला था। यह डील पूर्व राष्ट्ररपति बराक ओबामा के प्रशासन की एक बड़ी उपलब्धि करार दी जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :